हिन्दी दिवस
सितम्बर १४, २०२२
विवरण: कैरियर पॉइंट विश्वविध्यालय के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों द्वारा १४, सितम्बर २०२२ को हिन्दी दिवस पर “हिंदी की स्वीकार्यता” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गयाI
जिसका शुभाराम्भ विभाग्याध्यक्ष डॉ. सुरभि सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I छात्रों और अध्यापको ने सरस्वती वंदना के साथ गोष्ठी का प्रारंभ किया I
छात्राध्यापकों में अभय निहलानी, प्रवीण मीणा, मोहित कुमार साहू, निहारिका, रितिका ने हिंदी की स्वीकार्यता को लेकर अपने तर्कपूर्ण विचार प्रस्तुत किये I विभाग के प्राध्यापको में डॉ. अनीता सिंह, डॉ. हेमलता, डॉ. समर सिंह, डॉ. विवेक जैन, डॉ. सुरभि सिंह, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. रुपाली शर्मा, श्री लव गुप्ता, श्री अमन शर्मा ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये I
स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के डॉ. जीतेन्द्र तिवारी ने हिंदी भाषा को स्वीकार्य बनाने के लिए अपना मत प्रस्तुत करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के उत्त्थान के लिए हिंदी भाषियों को स्वयं प्रयत्न करना होगा I यदि सभी लोग अपना हस्ताक्षर हिंदी में बनाने लगे तो इसी से हिंदी का सम्मान बढ़ेगा I
इसके अतिरिक्त छात्राध्यापको ने पारस्परिक ‘प्रश्नावली’ का भी आयोजन किया I साथ ही साथ हिन्दी भाषा की सामर्थ्य से सम्बंधित एक एकांकी का भी मंचन किया गया I